चांपा। नगर में एटीएम की अव्यवस्था से लोग परेशान हैं। तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। ऐसे में एटीएम से नगद नहीं निकलना आम लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। कई एटीएम खाली हैं। कई में एसी बंद पड़े हैं। इससे भीषण गर्मी में लोगों को और तकलीफ हो रही है।
शुक्रवार की सुबह राजेश अहीर यूनियन बैंक के एटीएम पहुंचे। उन्हें तुरंत पैसों की जरूरत थी। मशीन ने लेन-देन की प्रक्रिया पूरी नहीं की। कुछ देर कोशिश के बाद उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। उन्होंने अपने परिचित तिलेश्वर देवांगन को फोन कर जानकारी दी। वे भी मौके पर पहुंचे। उन्हें भी निराशा ही मिली। इसके बाद दोनों पुराने एसबीआई शाखा के सामने स्थित एटीएम पहुंचे। उन्हें उम्मीद थी कि वहां से पैसे मिल जाएंगे, लेकिन वहां की मशीन में संदेश दिखा — तकनीकी त्रुटि, कृपया बाद में प्रयास करें। इससे साफ था कि मशीन में या तो तकनीकी खराबी थी या नगदी नहीं थी।
आखिरकार बरपाली चौक के पास एसबीआई एटीएम से दोनों ने पैसे निकाले। हालांकि वहां भी स्थिति बेहतर नहीं थी। यह परेशानी सिर्फ इन दो लोगों की नहीं है। पूरे नगर में यही हाल है। कई बुजुर्ग, महिलाएं और कामकाजी लोग एटीएम से पैसे निकालना चाहते हैं। लेकिन खराब मशीनें और नगदी की कमी उन्हें मजबूर कर रही है कि वे बैंकों की लंबी लाइनों में लगें। वहां घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जताई नाराजगी चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिला उपाध्यक्ष विशाल केडिया ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, नगर के अधिकतर एटीएम या तो बंद हैं या खाली। बैंक प्रशासन को चाहिए कि गर्मी में एटीएम में एसी चालू रखें। नगदी की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। लोगों के पास समय नहीं होता। ऐसी दिक्कतें उनकी दिनचर्या बिगाड़ रही हैं। एटीएम सेवा को लेकर जिम्मेदारी बैंक और निजी सेवा प्रदाताओं के बीच उलझी हुई है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।