
कोरबा। कोरबा शहर में नगर निगम द्वारा जल आवर्धन योजना के तहत पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन पिछले कुछ समय से पानी मटमैला आ रहा है। और वह भी हफ्ते में दो से तीन दिन 15 से 20 मिनट के लिए पानी की सप्लाई की जा रही है।इससे वार्ड वासियों हो कई तरह की समस्याएं हो रही है। यही नहीं इसके लिए वार्ड नंबर 29 के कांग्रेस पार्षद रामगोपाल कुर्रे ने नगर निगम में लिखित शिकायत भी की थी। जिसमें बताया गया था कि वार्ड में पानी की बहुत ज्यादा समस्या है लोगों को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा।
वार्ड नंबर 29 के पार्षद रामगोपाल कुर्रे द्वारा इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत करते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की गई थी। लेकिन अब तक इसमें कोई सुधार नहीं आया और लोग पेयजल के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।वहीं वार्ड नंबर 14 की पार्षद प्रभा टीकम राठौर ने बताया कि हमारे वार्ड में भी पानी की बहुत ज्यादा समस्या है पानी की सप्लाई पूरी तरह से नहीं होने से लोगों के घरों में पीने के लिए पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जल योजना के तहत करोड़ों रुपए शासन की तरफ से दिया जा रहा है लेकिन इसका लाभ लोगों तक पहुंचता नहीं दिख रहा है। क्योंकि हफ्ते में दो से तीन दिन ही पानी दिया जा रहा है वह भी 15 से 20 मिनट के लिए जो पानी गंदा आ रहा है पीने योग्य नहीं है। बारिश शुरू होने के बाद कुछ दिन बाद से इस तरह की समस्या कुछ ज्यादा ही देखी जा रही है। ऐसे में लोगों को इस मटमैला पानी को पीने में सोचना पड़ जाता है। पेयजल किल्लत की समस्या से मुड़ापार एवं चिमनीभट्ठा के लोग ही नहीं जूझ रहे हैं बल्कि कुंआभ_ा, अमरैया पारा और शारदा विहार जैसे इलाकों में यह दिक्कत ज्यादा देखने को मिल रही है। वार्ड के कुछ लोगों ने भी बताया कि पिछले एक दो महीने से पानी की सप्लाई सही से नहीं हो रही है। जो पानी आ रहा है वह भी पीने लायक नहीं है। क्योंकि उसमें गंदगी साफ दिखाई देती है। उन्होंने इस समस्या को दूर करने की मांग की। मुड़ापार पार्षद ने अपने आवेदन में यह भी बताया था कि जल आवर्धन योजना के तहत पानी की सप्लाई हफ्ते में दो तीन दिन ही दिया जा रहा है। महज 15 से 20 मिनट तक पानी सप्लाई हो रही है। बताया जा रहा है कि जबकि एक घंटे तक पानी की सप्लाई की जानी है ताकि लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके।इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि बहुत ज्यादा पानी में टर्बिटी बढ़ जाने के कारण फेडरेशन कार्य स्लो हो जाने से पंप नहीं चल पा रहा जिसके कारण टंकी नहीं भर पा रहा है।हालांकि इसे लेकर फिल्टर प्लांट में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। एक वजह यह भी है कि बहुत ज्यादा बरसात और हवा के कारण लाइट बार-बार बंद हो जाने के कारण पंप नहीं चल पा रहा है। जिससे टंकी नहीं भर पा रहा है जल्दी पानी की समस्या को दूर कर दिया जाएगा जिससे पानी के किल्लत वाले वार्ड के लोगों को साफ पानी मिलने लगेगा।