
कोरबा। महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के साथ कई प्रकार की कोशिश माय जी फाउंडेशन कर रहा है । उसके द्वारा ओपनथियेटर घंटाघर में 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक कल्चरल कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। व्यंजनो की बगिया लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगी जहां पर उन्हें देसी स्वाद मिलेगा।
फाउंडेशन की प्रमुख निधि तिवारी ने आज स्थानीय मीडिया से चर्चा करते हुए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्टॉल में चीला, फरा, अइरसा, पीडिया, पपची, देहरौरी, बड़ी, बिजौरी, दही मिर्ची का स्वाद लोग ले सकेंगे। सुनिश्चित किया गया है कि काफी किफायती कीमत पर लोगों को इसकी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी । व्यवसाय्या के बजाय उपभोक्ता संतुष्टि एक प्रमुख ध्येय रखा गया है। बताया गया कि इस अवसर पर लोगों के स्वास्थ्य मनोरंजन के लिए फुगड़ी, खो-खो, कुर्सी दौड़, पतंग उडाओ प्रतियोगिता रखी गई है । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ी वेशभूषा प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी व्यांजनो की थाली सजाओं प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है। हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति को प्रस्तुत करने के लिए शाम 4 बजे से हमारे लोकगीत जैसे पंडवानी की प्रस्तुती पूजा दीवान द्वारा दी जाएगी। इसी के साथ हमारे स्थानीय कलाकारो द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत, नृत्य, सुआ, गेड़ी, करमा, ददरिया, छेरछेरा आदि मनमोहक प्रस्तुति से आयोजनो को सजाया गया है। फाउंडेशन ने नागरिकों से कहां है कि वह अधिक संख्या में यहां पहुंचकर कार्यक्रम को देखें और समझे।

















