
प्रस्तावित जमीन पर लगी माफियाओं की नजर
कोरबा। नगर पालिका निगम कोरबा के वार्ड संख्या 36 में तालाब के लिए प्रस्तावित सरकारी जमीन पर कई लोगों की नजर लगी हुई है। स्थानिय जनता ने अब तक जमीन को बचा कर रखा हुआ है। लोगों की शिकायत है कि रात के अंधेरे में कई अज्ञात लोग यहां राखड़ डंप कर जमीन कब्जाने में लगे हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। कोरबा में रिसदी वार्ड के अंतर्गत डिंगापुर में कम्युनिटी हॉल के पास का यह वह इलाका है जहां पर अवैध कब्जा करने का काम अज्ञात लोगों के द्वारा किया जा रहा है। जबकि स्थानीय लोगों ने अपनी जरूरत के लिए यहां तालाब बनाना प्रस्तावित किया है। महिलाओं ने कहां की उन्हें इस जमीन पर केवल तालाब चाहिए और कुछ नहीं। पार्षद अजय सिंग ने बताया कि यहां पर तालाब निर्माण के लिए मंत्री से लेकर प्रशासन के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है। निर्माण के लिए पर्याप्त जमीन है। अवैध कब्जा करने के मामले में जो लोग सक्रिय हैं वह सामने नहीं आ रहे हैं। इससे पहले कोरबा नगर में कई सरकारी तालाबों को पाठ कर समाप्त कर दिया गया। कई तालाब तो पिछले दरवाजे से बेच दिए गए हैं। अब केवल उनकी याद रह गई है।