
मालखरौदा। मालखरौदा अनुविभागीय क्षेत्र मालखरौदा के विभिन्न गांवों में लगातार बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में असंतोष है। पिछले एक सप्ताह से बिना पूर्व सूचना के कई-कई घंटे बिजली बाधित की जा रही है। इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। उल्लेखनीय है कि मालखरौदा को अनुविभाग का दर्जा मिलने के बाद छह से अधिक विद्युत उप-स्टेशन स्थापित किए गए हैं। साथ ही गांव-गांव में 11 केवी की विद्युत लाइन और खंभों पर जंफर की व्यवस्था की है, जिससे एक गांव की तकनीकी समस्या का असर दूसरे गांव पर न हो। इसके बावजूद बिजली की आंख-मिचौली ने इन प्रयासों पर सवाल खड़ा कर दिया है।बरसात के दिनों में बिजली की अधिक जरूरत होती है। ऐसे में बार-बार की जा रही कटौती से गृह?स्थी से लेकर खेती-किसानी और छोटे व्यवसायों पर असर पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि हर माह नियमित बिल भुगतान के बावजूद उन्हें असुविधा झेलनी पड़ रही है। वहीं, विद्युत विभाग के अधिकारी 33 केवी लाइन में तकनीकी समस्या को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि शासन द्वारा बिजली खंभे गाडऩा, तार खींचना और अन्य मरम्मत कार्यों के लिए ठेके के माध्यम से लाखों रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन फिर भी बिजली की व्यवस्था सुचारू नहीं हो पा रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायतों को अनसुना करना और मनमानी ढंग से बिजली कटौती करना चिंता का विषय बनता जा रहा है। यदि स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ तो यह नाराजगी विकराल रूप ले सकती है।