
जबलपुर , २४ जुलाई ।
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की गई है।सागर की कांग्रेस नेत्री डॉ. जया ठाकुर ने इस याचिका में विजय शाह को मंत्री पद से हटाने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि मंत्री शाह का बयान संविधान के अनुच्छेद 164 (3) के तहत ली गई शपथ का उल्लंघन है।
गौरतलब है कि 11 मई को इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसके बाद देशभर में विरोध हुआ। यह मामला पहले हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा।मामले की एसआईटी जांच कर रही है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में 28 मई को सुनवाई के दौरान जया ठाकुर ने कैविएट दायर की थी। उनके अधिवक्ता वरुण ठाकुर ने एसआईटी जांच पर सवाल उठाते कहा था कि यदि विजय शाह मंत्री पद पर बने रहते हैं तो जांच प्रभावित हो सकती है। तब सुप्रीम कोर्ट ने अलग से याचिका दायर करने को कहा था।बता दें कि जया ठाकुर के पति वरुण ठाकुर सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं। वह आम जनता से जुड़े कई मामलों को अदालत में लेकर जा चुकी हैं। पिछले साल उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड स्कीम को असंवैधानिक करार देकर उसे रद किया था।
लंदन पहुंचे पीएम मोदी, भारतवंशियों में दिखा गजब का उत्साह; ब्रिटिश पीएम से करेंगे मुलाकात
लंदन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर लंदन पहुंच चुके हैं। यहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टारमर के साथ भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे। वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।साथ ही दोनों पक्ष व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर, प्रवासी भारतीय समुदाय की सदस्य अनघा ने कहा कि मैं ब्रिटेन में जन्मी और पली-बढ़ी हूँ। मेरे माता-पिता महाराष्ट्र से हैं।
मैं अपने दादा-दादी और गाँवों और शहरों में रहने वाले अपने परिवार से प्रधानमंत्री मोदी के बारे में सकारात्मक बातें सुनती रही हूँ। मैं उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूँ… भारत विश्व स्तर पर अग्रणी है। प्रधानमंत्री मोदी से व्यक्तिगत रूप से मिलने से बेहतर कोई समय नहीं हो सकता।