Oplus_131072

जम्मू। Jammu Kashmir Free Bus Service: जम्मू कश्मीर में मुफ्त की रेवड़ी की मार आम आदमी की जेब पर पड़ने जा रही है। एक अप्रैल मंगलवार से महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू होने जा रही है। पेट्रोल दो रुपये व डीजल (Jammu kashmir Petrol Diesel Price Hike) भी एक रुपये महंगा हो जाएगा। ईवी बसों का किराया भी महंगा हो रहा है। डीजल बसों में किराया बढ़ाने के लिए बस चालक सरकार पर दबाव बना रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि जम्मू कश्मीर में मुफ्त की रेवड़ियां बांटने से आम जनता पर इसका बोझ बढ़ने जा रहा है।मंगलवार से नए वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में प्रदेश में महिलाओं को बस में निशुल्क यात्रा उपलब्ध हो जाएगी तो इसके साथ ही पेट्रोल व डीजल के दाम भी बढ़ जाएंगे।उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में गठबंधन सरकार ने अपने बजट में महिलाओं को जम्मू कश्मीर परिवहन निगम की बसों, ई-बसों में मुफ्त यात्रा करने का ऐलान किया था जो एक अप्रैल से लागू होने जा रहा है।जिस तरह से पंजाब में महिलाओं का वहां की सरकारी बसों में किराया नहीं लगता है. इसी तरह से जम्मू कश्मीर में यह प्रक्रिया लागू हो जाएगी। हालांकि, इससे महिलाओं को फायदा होगा लेकिन पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी करने से आम व्यक्ति पर बोझ बढ़ेगा।