और बढ़ाया टोल टैक्स 15 रुपए
कोरबा। वित्त वर्ष 2025-26 में सहूलियत को लेकर लोग कई सपने देख रहे थे। सरकार ने पेट्रोल की दर को एक रुपए प्रति लीटर सस्ता किया है लेकिन टोल टैक्स की दर में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। लोग अपने तरीके से समझ रहे हैं कि पेट्रोल में कटौती से लाभ होगा तो टोल टैक्स में जेब पर क्या फर्क पड़ेगा।
एक अप्रैल से शुरू हुए नए वित्त वर्ष में अरसे बाद पेट्रोल की दरें ऊंट के मुंह में जीरा के समान कम हुई है। वैट स्लैब जो पहले 25-2 था, अब 25-1 हो गया है। लोगों ने आंशिक कमी को सामान्य बताया। उनका कहना है कि टोल टैक्स 15 रुपए बढऩे से मतलब यही है कि आपको रुपए ज्यादा देने होंगे। ऐसे में राहत के अर्थ समझ से बाहर हैं।