कोरबा: मां मड़वारानी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन चढ़ाई के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कई लोग चोटिल हुए हैं। यह मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गुमिया से करीब 30 से 35 श्रद्धालु मां मड़वारानी देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। पहाड़ की चढ़ाई पर अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप पलट गई। हादसे में आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि एक 10 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि हादसे की सूचना फोन पर प्राप्त हुई है। पुलिस टीम घटनास्थल की जानकारी ले रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।