कोरबा, कोरबी-चोटिया। नेशनल हाईवे क्रमांक-130 कटघोरा से अंबिकापुर मार्ग पर पीडब्लूडी-एनएचएआई में गुरसियां के पास तान नदी पुल पर जान लेवा गड्डे से खतरा बना हुआ था। एक्सपांशन प्वाइंट में काफी समय से इस प्रकार की समस्या बनी हुई थी,इसको लेकर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी और आये दिन दो पहिए में सवार चालक एवं चार पहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे थे।
संबंधित एन एच सड़क को एन एच ए आई बिलासपुर को हैंड ओवर कर दिए जाने के बाद ऐसे मसलों का दारोमदार उस पर था, फिर भी मामला व्यापक हित से जुड़े होने के साथ देखते हुए आवश्यक सुधार के लिए विभाग के कंसल्टेंसी ऐजेंसी को कहा गया था। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गुरसियां में तान नदी पुल पर एक्सपांशन प्वाइंट में यह मसला काफी दिनों से परेशानी का कारण बना हुआ था।
पुल पर बढ़े – बढ़े गड्डे बनने से सड़क हादसों का खतरा बढ़ता जा रहा था। कई बार इस पुल से गुजरने वाले वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हैं जिससे कई ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, लेकिन प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरसियां पुल ही नहीं बल्कि कटघोरा, से अंबिकापुर, तक पुरा एन एच 130 का मार्ग ही बद से बदतर हो गया है और विभाग की घोर लापरवाही से उक्त मार्ग का रख रखाव के अभाव के कारण दिनों-दिन सड़क की स्थिति खराब होती जा रही है। प्रतिदिन चलने वाले वाहन चालकों ने बताया कि पुल पर बने गड्ढों के कारण कई वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा रहे हैं।खासकर छोटे वाहन एवं बाइक इस मार्ग पर चलते समय हादसों का शिकार हो रहे हैं। कई बार ऐसा भी देखा गया है कि वाहन के शीशे तक टूट चुके हैं, जिससे लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
इस गंभीर समस्या को सुलझाने के उद्देश्य से पिछले माह पोड़ी उपरोड़ा SDM टी आर भारद्वाज के द्वारा मार्ग के सुधार कार्य को लेकर विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। नेशनल हाईवे 130 पर चोटिया टोल प्लाजा संचालित है जहां बाईक को छोड़ कर बाकी प्रति वाहनों से हर माह लाखों रुपए टेक्स लिए जा रहे हैं, लेकिन आमजनों को उक्त टेक्स से सुविधा नहीं दी जा रही है,यह भी भर्राशाही व मनमानी देखी जा सकती है जबकि नजदीकी टोल प्लाजा के प्रबंधकों का रुख जनता की सुविधा के मामले में कुल मिलाकर नकारात्मक बना हुआ है।

सुधार के लिए 1 वर्ष का हुआ ठेका

हमारे क्षेत्रिय संवाददाता को नेशनल हाईवे के एक ठेकेदार के सुपरवाइजर लोकेश कुमार ने बताया कि शिवनगर से कटघोरा तक एन एच 130 सड़क मार्ग का सुधार कार्य के लिए ठेकेदार रवि अग्रवाल बिलासपुर को 1 साल के लिए मेंटेनेंस कार्य हेतु ठेके में दिया गया है। लोकेश कुमार ने बताया कि 8 अप्रैल मंगलवार से एन एच रोड का सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जहां- जहां बड़े-बड़े गड्डे हो गये हैं, वहां पर तत्कालीन रुप से सिमेंट, गिट्टी के मसाले से भरा जा रहा है। इसके पश्चात पुल पुलियों में लगाए गए लोहे की पट्टी को निकाल कर उसमें नये सिरे से डामरीकरण से मजबूती की जावेगी, और मार्ग के दोनों ओर लगाये गये डिवाइडरों को सुधार कर नया रुप दिया जावेगा एवं पार्किंग स्थलों में लगाए गए हाई मास्ट व बंद पड़ी लाईटों को चालू किया जाएगा।