जांजगीर-चांपा। जिले में मुलमुला थाना क्षेत्र के लगरा गांव से 9 वर्षीय सम्राट टंडन का अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर बच्चे को बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया।
जांच में पता चला कि अपहरण के पीछे बच्चे का चचेरा भाई राहुल टंडन था। उसके साथ दो अन्य साथी प्रशांत मैना और उमेश दिवाकर भी शामिल थे। आरोपियों ने पुराने जमीन बंटवारे की रंजिश और पैसों की लालच में यह वारदात की। घटना से 5 दिन पहले ही अपहरण की योजना बनाई गई थी। सोमवार शाम को राहुल ने सम्राट को बहला-फुसलाकर वाहन में बिठाया और अपने साथियों की मदद से ले गया। आरोपियों की योजना परिवार से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने की थी।पुलिस और साइबर टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की। हजारों मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच के बाद अपहरणकर्ताओं का पता लगाया। पुलिस ने आरोपियों से दो टेम्पो ट्रैक्स और एक गामा तूफान वाहन जब्त किए हैं।गिरफ्तार आरोपियों में 25 वर्षीय राहुल टंडन, 19 वर्षीय प्रशांत कुमार मैना और 19 वर्षीय उमेश दिवाकर शामिल हैं। सम्राट के लापता होने के 48 घंटों में उसके परिवार ने बेहद मुश्किल समय का सामना किया। मां की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। पूरा गांव बच्चे की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा था।