
48 लाख की राशि हुई आवंटित
कोरबा। जिले के बड़े कस्बे कटघोरा में मिनी स्टेडियम को विकसित करने का सपना काफी समय से खिलाडिय़ों का रहा है। बार-बार इसके लिए पहल हुई। मंत्रियों और अधिकारियों से एप्रोच भी की गई। कुछ समय पहले ही प्रस्ताव को हरी झंडी मिली और 48 लाख का आवंटन भी हो गया। खबर है कि कांट्रेक्ट एजेंसी ने कुछ काम किए और पहली किश्त का भुगतान प्राप्त करने के बाद बैक लगा दिया। इस वजह से खिलाड़ी परेशान हैं।
खबर के अनुसार कटघोरा में स्टेडियम विकास से संबंधित प्रोजेक्ट के तहत बाउंड्रीवाल से लेकर सीमित कार्य कराए गए हैं। स्थानीय कांट्रेक्टर पवन अग्रवाल को इसकी जिम्मेदारी मिली हुई है। अधिकारियों की निगरानी में उसके द्वारा शुरुआती काम कराए गए। सप्लीमेंट्री बिल प्रस्तुत करने पर पार्ट पेमेंट के तौर पर पहली किश्त प्राप्त कर ली गई। इस मामले में ठेकेदार को किसी प्रकार की दिक्कत भी नहीं हुई। लोगों को लगा कि काम बहुत तेजी से हो रहा है और समयसीमा में पूरा हो जाएगा। उनका यह सोचना गलत साबित हो रहा है। कारण यह है कि काम पर ब्रेक लगा हुआ है।
खबर मिली है कि स्टेडियम परिसर में स्ट्रीट लाइट लगाई जानी है जिसके लिए पोल आकर पड़े हुए हैं। टेंडर की शर्तों के अंतर्गत यहां कार्पेट घास भी लगाया जाना है। रखरखाव और दूसरी जरूरत के लिए बोर खनन भी कराने बाकी है। इन कार्यों का अब तक अता-पता नहीं है। एजेंसी इस मामले में रूचि क्यों नहीं ले रही है यह समझ से परे है।
स्थानीय खिलाडिय़ों को उम्मीद थी कि वे बहुत जल्द एक अच्छे स्टेडियम में खेल का अभ्यास कर सकेंगे। प्रोजेक्ट की मंजूरी और क्रियान्वयन से उन्हें खुशी थी लेकिन अब जिस तरह की परिस्थितियां बनी हुई है उससे हताशा की भावना घर करती जा रही है। वे चाहते हैं कि रूकी हुई रफ्तार को आगे बढ़ाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष और अधिकारी हस्तक्षेप करेंगे।