
विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया सुरेंद्र व राजकुमार ने
कोरबा। टीपीएल प्रबंधन समिति तिवरता द्वारा आयोजित तिवरता प्रीमियर लीग सीजन-3 2025 में विभिन्न टीमों ने शामिल होकर अपना प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन को यहां सराहना मिली। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर ने समापन अवसर पर कहा कि इस प्रतियोगिता ने खिलाडियों को विशेष पहचान दी है। उन्हें आगे भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
रविवार को प्रतियोगिता के समापन पर राठौर मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार धुलयानी ने अध्यक्षता की। धुलयानी ने कहा कि क्रिकेट का रोमांच देश और दुनिया के साथ अब कोरबा जिले में भी जमकर उपस्थिति बना रहा है। आज के आयोजन से यह साबित होता है। जिला पंचायत सदस्य माया रूपेश कंवर, रजनीश मरावी, प्रभात सिंह कंवर, नोवित साहू और हीरा सिंह कंवर विशिष्ट अतिथि थे। दोपहर 12 बजे जेबीडी इलेवन सिरकी और जायसवाल इलेवन तिवरता के बीच फायनल मैच खेला गया। खिलाडियों ने यहां शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग का एक अच्छा नजारा देखने को मिला। समापन पर विजेता टीम ने मैदान का चक्कर लगाकर दर्शकों का आभार जताया। अंत में मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने प्रमुख सभी टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस प्रतियोगिता के माध्यम से तिवरता में एक नया संदेश दिया गया कि क्रिकेट केवल शहर का नहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों तक विस्तारित हो गया है और इसे आगे बढ़ाने के लिए भरपूर सहयोग किया जाएगा।


















