
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर व्हीएलसीटीपीपी ने किया समारोह आयोजित।
– देश की औद्योगिक प्रगति में व्हीएलसीटीपीपी का उत्कृष्ट योगदान।
सिंघीतराई, सक्ती, 28 जनवरी। 77वां गणतंत्र दिवस समारोह वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (व्हीएलसीटीपीपी) प्रबंधन ने धूमधाम से आयोजित किया। वेदांता लिमिटेड द्वारा ग्राम सिंघीतराई में अधिग्रहित 1200 मेगावॉट विद्युत संयंत्र की 600 मेगावॉट क्षमता की पहली इकाई का प्रचालन प्रारंभ हो चुका है। संयंत्र परिसर में आयोजित समारोह में व्हीएलसीटीपीपी के मुख्य प्रचालन अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार पटेल ने व्हीएलसीटीपीपी परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वेदांता समूह ने अपने निवेश से बरसों से बंद पड़े संयंत्र का कायाकल्प करके उससे उत्पादन प्रारंभ कर दिया है जिसकी पहली इकाई से वर्तमान में 600 मेगावॉट विद्युत का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमें देश के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर योगदान करना है ताकि औद्योगिक प्रगति के क्षेत्र में हमारा देश दुनिया के लिए मिसाल बने। श्री पटेल ने सलामी गारद का निरीक्षण कर तिरंगा फहराया।

समारोह में श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्हीएलसीटीपीपी और बिजनेस पार्टनर के अधिकारियों-कर्मचारियों की एकजुटता से पहली इकाई ने नवंबर-2025 में 92 प्रतिशत से अधिक प्लांट लोड फैक्टर हासिल किया। यह उपलब्धि व्हीएलसीटीपीपी टीम की उच्च कुशलता, प्रबंधन उत्कृष्टता, संसाधनों के बेहतरीन प्रयोग और संयंत्र की निरंतरता का परिचायक है जिससे व्हीएलसीटीपीपी देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में योगदान कर रहा है। उन्होंने व्हीएलसीटीपीपी परिवार का आह्वान करते हुए कहा कि हम एक ऐसी कंपनी बनाएं जिसकी उत्पादन लागत सबसे कम हो। हमारे लिए यह चुनौती है कि हम अपने संसाधनों का श्रेष्ठ इस्तेमाल करते हुए कंपनी की रणनीति और व्यावसायिक मानदंडों को पूरी दुनिया के लिए एक बेंचमार्क के तौर पर स्थापित करें। सुरक्षा मानदंडों से हमें कोई भी समझौता नहीं करना है। हमें अपनी कार्यशैली से संयंत्र को दुर्घटना शून्य बनाना है। श्री पटेल ने कहा कि संयंत्र की निरंतर प्रगति का लाभ आसपास के समुदायों को मिल रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में किए गए कार्यों से आसपास के गांव लाभान्वित हो रहे हैं।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर औद्योगिक सुरक्षा, सिक्योरिटी और हॉस्पिटैलिटी आदि क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य प्रदर्शन करने वाले 50 कर्मचारी श्री पटेल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों सम्मानित हुए। प्रशासन प्रमुख एवं उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रेम चंद्र झा ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण प्रमुख श्री प्रियरंजन त्रिवेदी ने किया।
*वेदांता पावर के बारे में:* वेदांता समूह भारत के सबसे बड़े निजी थर्मल ऊर्जा उत्पादकों में से एक है, जिसके पास 12,000 मेगावाट से अधिक थर्मल पावर उत्पादन करने की क्षमता है। देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने और उत्पादन में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए वेदांता पावर समर्पित है। वेदांता पावर के प्लांट मानसा, पंजाब (तलवंडी साबो पावर लिमिटेड), सिंघीतराई, छत्तीसगढ़ (वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट), तिरुपति, आंध्र प्रदेश (मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड) और झारसुगु़ड़ा, ओडिशा (झारसुगुड़ा आईपीपी प्लांट) स्थित हैं। इन संयंत्रों की कुल स्थापित क्षमता 4,780 मेगावाट है, जो देश भर में विभिन्न डिस्कॉम, उपयोगिताओं और उद्योगों को ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं।
























