
कोरबा, कोरबी-चोटिया। कोरबा जिले के दूरस्थ वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत चोटिया, कोरबी-चिरीमिरी स्टेट हाईवे मुख्य सड़क मार्ग की हालत खराब है। जानलेवा गढ्ढे हो जाने के कारण ग्राम फुलसर के पास स्थित विश्वकर्मा वेल्डिंग के सामने बरसात की पानी खेतों से बहकर तेज बहाव से रोड को पूरी तरह काट कर जान लेवा गडडा कर चुका है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को कई बार इस समस्या को लेकर सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वैसे तो क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी रहते हैं, सड़कों का जाल बिछ चुका है, नदी -नालों सहित पहाड़ो तक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है, कई जगह तो वैसे है जहां सड़क के ऊपर सड़क बनाकर विकास की गाथा लिखी जा रही है किंतु मुख्य सड़क मार्ग जहां यू .पी. एवं एम. पी.को जोड़ने वाला यह मार्ग जिले एम सी बी, कोरिया, बैकुंठपुर सहित सूरजपुर को भी जोड़ता है।