महाराष्ट्र । PM मोदी ने मुंबई में कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। MMRDA के प्रवक्ता के मुताबिक, ठाणे-बोरीवली टनल प्रोजेक्ट को 16,600 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। यह ट्विन ट्यूब टनल संजय गांधी नेशनल पार्क के नीचे से गुजरेगी, जो बोरीवली में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और ठाणे में घोड़बंदर रोड के बीच सीधा संपर्क बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 11.8km लंबी ठाणे-बोरीवली लिंक रोड के बनने से ठाणे से बोरीवली का सफर 12km कम हो जाएगा। इससे यात्रियों को करीब 1 घंटे का समय बचेगा। प्रधानमंत्री ने गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड (GMLR) प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। 6,300 करोड़ रुपए की लागत बनने वाली गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड (GMLR) प्रोजेक्ट की ट्विन टनल गोरेगांव में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे को मुलुंड में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ेगी। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारी के मुताबिक, गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड की कुल लंबाई 6.65km है। इसके बाद पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों के बीच की 75 मिनट की यात्रा को 25 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। साथ ही पश्चिमी उपनगरों की नवी मुंबई में प्रस्तावित एयरपोर्ट और पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी बढ़ेगी।