
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी में आरजे शंकरा सुपर स्पेशलिटी आई हास्पिटल का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा – पावन महीने में काशी आना अपने आप में पुण्य की अनुभूति का अवसर होता है। आज यहां अपने काशीवासी हैं ही, संत जनों और परोपकारियों का भी सुखद संयोग है।
प्रधानमंत्री ने कहा- शंकराचार्य जी के साथ दर्शन, प्रसाद और आशीर्वाद का सौभाग्य मिला है। उनके आशीर्वाद से काशी और पूर्वांचल को एक और आधुनिक अस्पताल मिला है। आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल जन-जन के लिए समर्पित है। काशी और पूर्वांचल के परिवार जनों को इसके लिए बधाई। पीएम ने कहा- हमारे शास्त्रों में लिखा है तमसो मा ज्योतिर्गमय। यह अस्पताल वाराणसी व अनेकों लोगों के जीवन को प्रकाश की ओर ले जाएगा। इस अस्पताल को देखकर आया हूं। एक प्रकार से आध्यत्मिकता और आधुनिकता का संगम है। बुजुर्गों की सेवा और बच्चों को रोशनी मिलेगी। गरीबों को मुफ्त इलाज मिलने वाला है। युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर अस्पताल लेकर आया हे। मेडिकल कालेजों के छात्र यहां इंटर्नशिप और प्रैक्टिस कर पाएंगे। सपोर्ट स्टाफ के साथ काम सभी को काम करने का मौका मिलेगा।