विदेशों से पीएम मोदी और भारत विरोधी नैरेटिव गढ़वा रहे राहुल गांधी’, भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप

,नई दिल्ली। भाजपा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर, अमेरिका और अन्य देशों में बनाए गए इंटरनेट मीडिया अकाउंट राहुल गांधी और वामपंथियों के इशारे पर भारत विरोधी माहौल यानी एंटी इंडिया नैरेटिव बना रहे हैं। लोगों को देश के खिलाफ भड़का रहे हैं।पार्टी ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा का एक्स अकाउंट भी अमेरिका में स्थित है।

भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा सांसद और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कई एक्स अकाउंट दिखाए, जिनके बारे में उन्होंने आरोप लगाया कि वे विदेश से बनाए गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों सहित कई मुद्दों पर चुनाव आयोग, भाजपा-आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ इंटरनेट मीडिया अभियानों का प्रदर्शन किया। संबित पात्रा ने कहा- ‘2014 से ही कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी, उनकी इंटरनेट मीडिया और सलाहकार टीम और वामपंथी दलों के जाने-माने चेहरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।’

RO No. 13467/ 8