
नईदिल्ली, 24 जुलाई ।
पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू हो गया है। राजनीतिक पार्टियां मौका ढूंढ कर एक-दूसरे पर प्रहार करने से नहीं चूक रही हैं।अब ये पार्टियां पोस्टरों और वीडियो का सहारा ले रही हैं। राजद अध्यक्ष लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर किया है, तब से तेज प्रताप यादव के सियासी करियर को लेकर अटकलों का दौर जारी है।कभी वह नई पार्टी बनाने की बात कहते हैं तो कभी-कभी राजद से ही चुनाव लडऩे की बात करते हैं। इस सबके बीच तेज प्रताप यादव का एक सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में वह बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। तेज प्रताप ने एक्स पर एक ग्रॉफिक्स तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं। हम वो हैं जो सपने में भी विचार नहीं बेचते।इस पोस्ट में ग्रॉफिक्स तस्वीर के जरिए उन्होंने बताया कि तेज प्रताप यादव के सपने में पीएम मोदी आते हैं और उन्हें अपनी पार्टी यानी बीजेपी में शामिल होने का ऑफर देते हैं।लेकिन तेज प्रताप यादव सपने में भी पीएम मोदी के ऑफर को ठुकरा देते हैं और खुद पीएम मोदी को उनकी पार्टी के साथ जुडऩे की बात कहते हैं। तेज प्रताप यादव का यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है और बिहार में सियासी हलचल फिर से तेज हो चली है।