
नईदिल्ली 1१ जनवरी ।
सोमनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर सोमनाथ मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और भगवान शिव का जलाभिषेक किया। सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान शौर्य यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए 1299 ईस्वी में जफर खान के आक्रमण में शहीद हुए वीर हमीरजी गोहिल की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित किए और उन्हें नमन किया। सोमनाथ मंदिर में आयोजित एक किलोमीटर लंबी शौर्य यात्रा चल रही है। यह यात्रा वीरता, साहस और बलिदान का प्रतीक मानी जाती है । पीएम मोदी ने गुजरात के लोगों के साथ ढोल-ताशे बजाए। वे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व पर लोगों के साथ आनंद लेते भी नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना पूरी की। शिष्यों के साथ मंत्रोच्चार किया। प्रधानमंत्री तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं।
इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री ने मंदिर में जलाभिषेक और दर्शन-पूजन भी किया। इसके बाद पीएम मोदी ने 72 घंटे तक चलने वाले मंत्र जाप में भी हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मंदिर न्यास की तरफ से विशेष ड्रोन और ऑडियो-विजुअल शो का आयोजन भी दिखाया गया। रोशनी और अत्याधुनिक तकनीक की मदद से दिखाए गए इतिहास में अध्यात्म जगत के खास बिंदुओं का चित्रण किया गया। ड्रोन के बेमिसाल समन्वय से आसमान में अखंड सोमनाथ अखंड भारत भी लिखा गया।सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत आयोजित शौर्य यात्रा आयोजित की जा रही है, जिसमें साधु-संत और मुनि सोमनाथ मंदिर में पहुंचने लगे हैं।

























