
नई दिल्ली। इजरायल-ईरान के बीच युद्ध की शुरुआत से वैश्विक अस्थिरता के गहराने की आशंकाओं के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी रविवार को कनाडा, क्रोसिया और साइप्रस की यात्रा के लिए रवाना होंगे।
कनाडा के पीएम मार्क कार्नी से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
कनाडा में पीएम मोदी दुनिया के सबसे अमीर सात लोकतांत्रिक देशों के संगठन जी-7 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रो और ब्रिटेन के पीएम कीयर स्टार्मर के साथ पीएम मोदी की कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात होगी। कार्नी ने पिछले हफ्ते फोन करके पीएम मोदी को इस सम्मलेन के लिए आमंत्रित किया था और इन दोनों के बीच टेलीफोन पर हुई वार्ता में द्विपक्षीय मुलाकात की सहमति बनी थी।
अक्टूबर, 2023 से भारत और कनाडा के आपसी रिश्ते काफी खराब हैं और माना जा रहा है कि मोदी और कार्नी की मुलाकात रिश्तों में सामान्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है। भारत को जी-7 देशों की शिखर सम्मेलन में लगातार मेहमान देश के तौर पर आमंत्रित किया जा रहा है और इन से सभी बैठक भारतीय दल की अगुवाई प्रधानमंत्री के स्तर पर हुई है।
यह उल्लेखनीय तथ्य है कि इस समूह में शामिल कम से कम तीन देशों (इटली, कनाडा व फ्रांस) से बड़ी इकोनमी भारत की है। इस समूह के दो देशों (जापान व ब्रिटेन) के साथ भारत ने आर्थिक समझौता कर रखा है। अमेरिका व यूरोपीय संघ के साथ (जिसमें फ्रांस, इटली व जर्मनी सदस्य हैं) के साथ जल्द ही कारोबारी समझौता होने वाला है।