
पोर्ट लुईस, 12 मार्च ।
मॉरीशस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने देश का सर्वो‘च सम्मान द ग्रैंड कमांडर आफ द आर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन देने का एलान किया है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने इसकी घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष सम्मान के रूप में मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल व उनकी पत्नी वृंदा गोखुल और मॉरीशस के प्रधानमंत्री व उनकी पत्नी वीणा रामगुलाम को ओसीआई कार्ड (ओवरसीज सिटीजन आफ इंडिया कार्ड) सौंपे।प्रधानमंत्री रामगुलाम ने कहा, यह मेरे और मेरी पत्नी के लिए सुखद आश्चर्य है। प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस का सर्वो‘च सम्मान पाने वाले पहले भारतीय होंगे। यह किसी विदेशी राष्ट्र द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है। रामगुलाम ने कहा कि मोदी यह सम्मान पाने वाले पांचवें विदेशी नागरिक हैं। इससे पहले मोदी ने स्टेट हाउस में मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल से मुलाकात की।इस दौरान दोनों नेताओं ने खास एवं घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल के साथ बहुत अ‘छी बैठक हुई। वह भारत और भारतीय संस्कृति से अ‘छी तरह परिचित हैं। मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह (12 मार्च) का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने के वास्ते मैंने आभार व्यक्त किया। हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। मोदी ने कहा कि मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में दूसरी बार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने इससे पहले 2015 में मॉरीशस की यात्रा की थी। वार्ता के बाद राष्ट्रपति गोखुल ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में दोपहर के भोज का आयोजन किया।प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति गोखुल को पीतल व तांबे के बर्तन में महाकुंभ से संगम का पवित्र जल एवं बिहार का सुपरफूड मखाना भी भेंट किया। राष्ट्रपति गोखुल की पत्नी को उन्होंने सादेली शिल्पकला युक्त बक्से में बनारसी रेशमी साड़ी भेंट की।
मोदी ने स्टेट हाउस में आयुर्वेद उद्यान का भी दौरा किया, जिसे भारत सरकार के सहयोग से स्थापित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयुर्वेद समेत पारंपरिक चिकित्सा के लाभों को आगे बढ़ाने में मॉरीशस भारत का एक महत्वपूर्ण साझीदार है। एक्स पर उन्होंने कहा कि प्रशंसनीय है कि मॉरीशस के स्टेट हाउस में आयुर्वेदिक उद्यान बनाया गया है।
खुशी है कि मॉरीशस में आयुर्वेद लोकप्रियता हासिल कर रहा है। राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम ने एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत सर शिवसागर रामगुलाम बाटनिकल गार्डन में बेल का एक पौधा लगाया। बाद में उन्होंने इस कार्यक्रम की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कीं।मॉरीशस पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम समेत 200 गणमान्य लोग हवाई अड्डे पर उपस्थित थे। इनमें मॉरीशस के उपप्रधानमंत्री, प्रधान न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव, ग्रैंड पोर्ट जिला परिषद के अध्यक्ष और कई अन्य लोग शामिल थे। भारतीय समुदाय की महिलाओं ने गीत गवई नामक पारंपरिक बिहारी सांस्कृतिक प्रस्तुति से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। गीत गवई पारंपरिक भोजपुरी संगीत है जो भोजपुरी क्षेत्र की महिलाओं द्वारा मॉरीशस लाई गई समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। मोदी को पारंपरिक गीत का आनंद लेते देखा गया। होटल पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों ने मोदी का स्वागत भारत माता की जय के नारे से किया और तिरंगा लहराया।