सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना-चौकी प्रभारियों को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पैनी नजर रखने एवं सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए थे। 13.08.2025 को ग्राम मोहली भैयाथान निवासी दिनेश देवांगन ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 09.08.2025 को सूरजपुर स्थित पेट्रोल पंप में अपनी बजाज अपाचे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीजेड 9444 को खड़ा कर अपने काम से गया था वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं है, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 303(2), 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की विवेचना के दौरान थाना सूरजपुर पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला जिसमें मोटर सायकल को चोरी कर ले जाते अज्ञात व्यक्ति दिखा जिसकी पतासाजी करते हुए दबिश देकर आरोपी मनु सिंह पिता मनकेश्वर उम्र 22 वर्ष एवं चेतन सिंह पिता नंदलाल उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मलगा थाना भटगांव को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर चोरी की अपाचे मोटर सायकल कीमत 20 हजार रूपये को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई देवनाथ चौधरी, आरक्षक प्रदीप सोनवानी, जितेन्द्र पटेल व देवनीश सक्रिय रहे।