जांजगीर-चाम्पा। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर जब देशभर में श्रद्धालु पूजा-पाठ में लीन थे, उसी दौरान चाम्पा शहर में एक प्रार्थना सभा के बहाने कथित धर्मांतरण की कोशिश सामने आने से इलाके में तनाव का माहौल बन गया। यह घटना शनिवार को लायंस चौक स्थित एक तीन मंजिला इमारत में हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थना सभा में न केवल चाम्पा से बल्कि अन्य राज्यों से भी लोग शामिल हुए थे। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की बढ़ती भीड़ को देखकर कुछ स्थानीय लोगों को शक हुआ और इसकी सूचना भाजपा नेताओं एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं को दी गई। कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर सभा में शामिल लोगों से बातचीत की, जिसमें धर्म परिवर्तन की आशंका सामने आई।

बजरंग दल ने तुरंत इसकी सूचना चाम्पा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभा स्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान धर्म परिवर्तन से संबंधित सामग्री, धार्मिक पुस्तकें और पोस्टर बरामद किए गए। इसके अलावा बीमारी ठीक करने के नाम पर लोगों को प्रभावित करने के आरोप भी सामने आए। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के अंतर्गत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर धार्मिक उन्माद फैलाने और धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आरोप है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को समझाइश देकर शांतिपूर्वक उनके घर भेजा गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया।