
जांजगीर। थाना शिवरीनारायण पुलिस ने ग्राम राहौद में ग्राम सुरक्षा समिति और महिला कमांडो टीम का गठन किया। यह कार्य पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में किया गया। मौके पर एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची।
महिला कमांडो को पहचान पत्र, टोपी और सीटी दी गई है। टीम को गांव की सुरक्षा से जुड़ी जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई। समिति का काम गांव में बाहरी लोगों की आवाजाही की सूचना देना है। अवैध कारोबार में शामिल लोगों की जानकारी देना भी जिम्मेदारी में शामिल है। किसी बड़ी समस्या की सूचना थाना या चौकी को देना होगा।
अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा से जुड़ी जानकारी भी पुलिस को देना होगा। साइबर अपराध, ट्रैफिक और नशामुक्ति जैसे विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक करना भी समिति का कार्य रहेगा। घुमंतू मवेशियों से हो रही सडक़ दुर्घटनाओं को देखते हुए समिति को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। मवेशियों को सडक़ों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना होगा। उन्हें पकडक़र मालिकों की पहचान कर आश्रय स्थलों में रखना होगा। रात में दुर्घटना से बचाव के लिए मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी लगाने की व्यवस्था भी की जाएगी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिभा कश्यप, उपाध्यक्ष गयाराम चंदेल, सभापति संतोष यादव, सभापति अमित अनंत भवानी, चंदेल सुनील गुप्ता, नरसिंह गोड़, श्रवण अग्रवाल, शिव धन केंवट व विमल मनहर के नाम शामिल है।