
कोरबा। क डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह में कार्यरत वह सीएसईबीकर्मी वापस लौट आया है,जिसने दो महिला कर्मियों पर प्रताडऩा संबंधी पत्र लिखकर लापता हो गया था। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरु की। सीएसईबी कर्मी का नाम गोपालदास है।प्रताडऩा के संबंध में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। दो महिला कर्मियों पर प्रताडऩा का आरोप लगाने संबंधी पत्र लिखकर लापता होने वाला सीएसईबी कर्मी गोपाल दास वापस लौट आया है। उसके वापस लौटने के बाद पुलिस प्रताडऩा को लेकर पूछताछ कर रही है। गौरतलब है,कि गोपाल दास द्वारा आत्महत्या करने संबंध पत्र मिलने के बाद पूरा परिवार परेशान हो गया है। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला था। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरु कर दी थी। इस बीच उसके वापस लौटने पर परिवार ने राहत की सांस ली है। विस्तार से पूछताछ करने पर ही सारी हकीकत सामने आ सकेगी।
गोपालदास डीएसपीएम पॉवर प्लांट में कार्यरत है,जो अचानक लापता हो गया है। लापता होने से पूर्व उसने एक पत्र लिखा और आत्महत्या करने की बात का जिक्र किया। उसने कहा था,कि दो महिला कर्मियों के द्वारा उसे काफी प्रताडि़त किया जाता है। बहरहाल पुलिस गोपाल से पूछताछ कर रही है।