
अकलतरा। नगर के रेलवे स्टेशन के पास वार्ड क्रमांक 7 में 28 तारीख की रात को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर मे घुसकर एक महिला का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया। महिला के द्वारा चिल्लाए जाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।
इस संबंध में यह जानकारी मिली कि नगर के बाद क्रमांक 7 में ऑटो चालक झल्लू सौदागर उम्र 60 वर्ष अपनी पत्नी बानो बेगम एवं भतीजे के साथ निवास करता है। 28 तारीख की रात 2.13 बजे झल्लू सौदागर को एक यात्री के द्वारा फोन कर बिलासपुर जाने की बात कहने पर झल्लू सौदागर अपनी ऑटो लेकर 2.25 पर बिलासपुर के लिए रवाना हो गया। उसके निकलने के बाद 2.40 मिनट पर अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुसा और सीधे बानो बेगम के कमरे में पहुंचा और तकिया मुंह में दबाकर मारने की कोशिश की। बानो बेगम ने इसका विरोध किया और हाथ पैरों से उसे मारा और मुंह से तकिया हटाकर जोर जोर से चिल्लाने लगी। बानो बेगम की आवाज सुनकर आरोपित भाग गया। जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को आवाज देकर बुलाया और सारी बात बताई तब पड़ोसियों ने झल्लु सौदागर को घटना की जानकारी दी। घटना सुनकर झल्लु सौदागर घर लौट आया और मामले की सूचना अकलतरा थाने में दी। अकलतरा थाना टी आई भास्कर शर्मा के द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने मामले की पड़ताल एवं पतासाजी कर जल्द से जल्द आरोपी को पकडऩे की बात कही है।
















