पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई छात्रा पहुंची एसपी के दरबार

कोरबा। महिला संबंधी अपराधों में पीडि़ता को त्वरित न्याय और संवेदनशील कार्यवाही की आवश्यकता होती है, लेकिन बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में एक कॉलेज छात्रा को उल्टे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्यवाही से असंतुष्ट होने का आरोप लगाते हुए कथित पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर थाने की कार्यप्रणाली की शिकायत की है।
पीडि़ता बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र निवासी एक कॉलेज छात्रा है। उसके अनुसार क्षेत्र के एक ग्राम में रहने वालाव्यक्ति लगातार उसके मोबाइल पर कॉल कर परेशान करता था। बाद में आरोपी उसके मोहल्ले में आकर प्रेम प्रस्ताव देने लगा। इंकार करने पर कथित आरोपी ने आत्महत्या करने की धमकी देकर उसे भावनात्मक रूप से झांसे में ले लिया।
पीडि़ता का आरोप है कि कथित आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे एक रिश्तेदार के घर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद जब युवती ने विवाह की बात कही तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया। बताया जा रहा हैं की करीब एक माह पूर्व पीडि़ता ने बांकीमोंगरा थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बावजूद अब तक कथित आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। इससे पीडि़ता में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और मामले में निष्पक्ष व कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण की जांच जारी है और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

RO No. 13467/9