
जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ | राहौद बस्ती मेन रोड पर गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त वहां से गुजर रहे पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
तत्परता: खुद की गाड़ी से भेजा अस्पताल
दोपहर करीब 3:45 बजे जब यह हादसा हुआ, उसी दौरान जांजगीर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) श्री उमेश कुमार कश्यप और SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार वहां से गुजर रहे थे। सड़क पर घायलों को तड़पता देख अधिकारियों ने बिना देर किए अपना काफिला रुकवाया। उन्होंने मानवीय संवेदना दिखाते हुए SDOP शिवरीनारायण के शासकीय वाहन की मदद ली और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को तुरंत पामगढ़ अस्पताल रवाना किया।
ASP की अपील: “हेलमेट ही जीवन रक्षक”
मौके पर मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए ASP उमेश कुमार कश्यप ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ओवरस्पीडिंग न केवल खतरनाक है, बल्कि जानलेवा भी साबित होती है। उन्होंने अपील की कि:
-
दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
-
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि भविष्य में ऐसी अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस अधिकारियों की इस त्वरित कार्रवाई और मानवता की स्थानीय नागरिकों ने जमकर सराहना की है। समय पर उपचार मिलने से घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।























