जुआ अड्डे पर पुलिस ने रैड कर हजारों की रकम के साथ आरोपियों को दबोचा

जांजगीर-चांपा। जिले के चांपा थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 56,450 रुपये नकद और ताश के 52 पत्ते बरामद किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए थे। इसी क्रम में, चांपा पुलिस टीम को गश्त के दौरान कैलाश नगर में स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे सातों व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा। जुए के अड्डे से कुल 56,450 रुपये नकद और ताश की गड्डी जब्त की गई।चांपा थाने में सभी 7 जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं:दिनेश राठौर पिता बजरंग राठौर उम्र 41 वर्ष निवासी कैलाश नगर, चांपा,सूरज ठाकुर पिता मुन्ना सिंह ठाकुर उम्र 29 वर्ष निवासी कैलाश नगर, चांपा, बिंदेश्वर गोपाल पिता विश्वनाथ गोपाल उम्र 45 वर्ष निवासी बरपाली चौक, चांपा,विक्रम पिता शिव कुमार सिंह राजपूत उम्र 45 वर्ष निवासी कचरा गोदाम, चांपा, संदीप उर्फ संजू यादव पिता त्रिभुवन यादव उम्र 29 वर्ष निवासी बिजली ऑफिस के पास, चांपा, रवि यादव पिता अजय यादव उम्र 31 वर्ष निवासी बरपाली यादव मोहल्ला, चांपा,निखिल कर्ष पिता शांतिलाल कर्ष उम्र 26 वर्ष निवासी जवाहरपारा, चांपा।

RO No. 13467/ 8