जांजगीर। प्रतिबंधित नशीली दवाओं की अनियमित बिक्री पर पुलिस प्रशासन की सख्ती का असर झोलाछाप और खुद को आयुर्वेदिक विशेषज्ञ बताने वालों पर भी पड़ा है। कार्रवाई के डर से ऐसे लोग अपना स्टॉक साफ करने में जुट गए हैं।पुलिस को नहरिया बाबा रोड स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय के पास खुले में आयुर्वेदिक दवाओं का जखीरा लावारिस हालत में मिला। इसमें करीब 100 से 150 शीशियां थीं, जिनमें ज्यादातर दवाएं ताकत बढ़ाने और यौन क्षमता बढ़ाने का दावा करने वाली थीं। मंगलवार को सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर पुलिस के 15 से 20 जवान मौके पर पहुंचे और सभी दवाओं को जब्त कर लिया।यह कार्रवाई एसपी विजय के निर्देश पर की गई, जिन्होंने तीन दिन पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के साथ जिले के मेडिकल संचालकों की बैठक ली थी। बैठक में शेड्यूल एच1 और अन्य नशीली दवाओं की बिक्री पर सख्त निर्देश दिए गए थे। जिले में करीब 750 से अधिक मेडिकल दुकानें संचालित हो रही हैं, जिनमें आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दोनों तरह की दवाएं बेची जा रही हैं।