
अवैध शराब बनाने और मार्केटिंग पर रहेगी निगरानी
कोरबा। मांगामार गांव की महिलाओं ने पुलिस के सामने संकल्प लिया है कि वह हर हाल में अपने गांव को नशा मुक्त करेंगे। ना तो यहां पर अवैध शराब बनने दी जाएगी और ना ही इसकी बिक्री या उपयोग करने दिया जाएगा। ऐसा कुछ हुआ तो तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी जाएगी।
दीपिका पुलिस थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू और टीम ने यहां पहुंचकर चौपाल लगाई। क्षेत्र की 300 से अधिक महिलाएं इस चौपाल का हिस्सा बनी। मुख्य रूप से स्थानीय समस्याएं यहां पर रखी गई और इस बारे में विचार विमर्श किया गया। थाना प्रभारी ने गांव को आदर्श बनाने के लिए महिलाओं से बातचीत की। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार से काम करने के साथ महिलाएं अपनी भूमिका निभा सकती हैं। महिलाओं ने माना कि निश्चित रूप से यह काफी अच्छा विचार है और इस तरफ काम करने में उन्हें काफी अच्छा लगेगा। महिलाओं ने पंचायत क्षेत्र में कुछ स्थानों पर अवैध शराब के कारण समस्या होने की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस से इस मामले में सहयोग मांगा। इस पर सकारात्मक संकेत प्राप्त हुआ। महिलाओं ने कहा की अवैध शराब तैयार होने से लेकर इसका उपयोग और विपणन के कारण कई प्रकार की समस्या पैदा हो रही है। इन सबसे हम छुटकारा पाना चाहते हैं। उन्होंने इस दिशा में शपथ ली और कहां की जब कभी ऐसा कुछ नजर आएगा तो हम पुलिस को तत्काल सूचित करेंगे। ऐसा इसलिए ताकि पुलिस समय रहते यहां पर कार्रवाई करने की योजना बनाएं। सामूहिक संकल्प के साथ इस संक्षिप्त कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जितेश सिंह और पुलिसकर्मी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।


















