
सूरजपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा माननीय उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने प्रदेश की पुलिस को आधुनिक और सक्षम बनाने के उद्धेश्य से नए वाहन प्रदाय किए हैं। पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम एवं पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज दीपक झा के विशेष प्रयासों से सूरजपुर पुलिस को 12 नई बोलेरो पेट्रोलिंग वाहन एवं एवं 01 नई बारह सीटर बस प्राप्त हुई है। गुरूवार, 28 अगस्त 2025 को पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने इन सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि इन नए वाहनों के मिलने से गश्त व्यवस्था सुदृढ़ होगी, अपराध नियंत्रण की क्षमता बढ़ेगी, आपात स्थितियों में त्वरित कार्यवाही संभव होगी तथा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की पहुंच और अधिक प्रभावी होगी। उन्होंने कहा कि नए वाहनों से बल की परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, आधुनिक साधनों के सहयोग से बल किसी भी चुनौती का सामना करने में और अधिक सक्षम होगा और दुरस्थ और संवेदनशील क्षेत्रों में भी त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकेगी।
कार्यक्रम में एसडीओपी ओडग़ी राजेश जोशी, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, थाना प्रभारी झिलमिली नसीमुद्दीन, थाना प्रभारी चंदौरा मनोज सिंह, थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल, चौकी प्रभारी लटोरी अरूण गुप्ता, वाहन शाखा प्रभारी एमटीओ विजय सिंह, एएसआई विजय यादव, साईबर सेल प्रभारी उपस्थित रहे।