
पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर पोस्टर वॉर ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। इस बार निशाने पर हैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव। बिहार बीजेपी ने एक ऐसा पोस्टर जारी किया, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। सोशल मीडिया पर जारी इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को लापता बताया गया है और अनोखे अंदाज में उनकी तलाश की बात कही गई है। बीजेपी द्वारा जारी पोस्टर में लिखा गया है, लापता की तलाश, जिसके साथ तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई गई है। पोस्टर में तंज कसते हुए उनका नाम, पहचान और आखिरी बार कब देखे गए जैसी बातें लिखी गई हैं। बीजेपी ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव को आखिरी बार मीडिया से मुंह छिपाकर भागते हुए देखा गया था। पोस्टर सामने आते ही सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है और इसे बीजेपी का राजनीतिक हमला माना जा रहा है।


















