रामानुजगंज। नगर में गणेश पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है यहां एक से बढक़र एक गणेश पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं चांदनी चौक के समीप नैतिक विकास संघ के द्वारा केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनवाया गया है वहीं श्री विनायक गणेश उत्सव समिति वार्ड क्रमांक 8 के द्वारा बोहला का महाराज पंडाल पूरे नगरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र है इसके अलावा भी नगर के सभी वार्डों में गणेश पंडाल की भव्यता देखते बन रही है। नगर में छोटे बड़े पंडाल सहित करीब 400 स्थान पर गणेश भगवान की मूर्ति विराजमान है। विदित हो कि कुछ वर्षों से नगर में लगातार गणेश पूजा की भव्यता बढ़ते जा रही है यहां भी महाराष्ट्र के तर्ज पर यहा भी गणेश उत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाने लगा है। नगर के मध्य बाजार से लेकर किनारे के वार्डों में भी गणेश भगवान की मूर्ति विराजमान है नगर के सभी गणेश पंडालों में प्रतिदिन भंडारे का विशाल आयोजन हो ही रहा है वही प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं। गणेश भगवान की मूर्ति के विसर्जन का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया है।