
कोरबा। उपभोक्ताओं के पैसे पर नीयत खराब करने वाले कार्यवाहक शाखा डाकपाल द्वारा बचत खाता, महिला सम्मान सर्टिफिकेट खाता एवं टी.डी. खाता से लाखों रुपये शासकीय रकम का गबन करने पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी रवि कुमार तंडेल, ग्रामीण डाक सेवक कार्यवाहक शाखा डाकपाल भिलाईबाजार लेखा कार्यालय कुसमुण्डा कॉलरी के पद पर 23 मई 2023 से 10 अगस्त 2023 तक कार्यरत था। उक्त कार्यकाल के दौरान खातों से जमा एवं निकासी कर शासकीय रकम का गबन किया।
बचत खाता धारक श्रीमती कंचन बाई यादव पति बंशीलाल यादव निवासी ग्राम केशला भिलाईबाजार के खाते से 09 अगस्त 2023 को रवि कुमार कार्यवाहक शाखा डाकपाल (पुट ऑफ) द्वारा निकासी फार्म भरकर एवं फर्जी हस्ताक्षर कर 5000 रुपये निकासी किया गया। उसका पासबुक शाखा डाकपाल के पास रहता था। आरोपी रवि कुमार ने इस रकम को परिवार में तबियत खराब होने के कारण उपयोग करने एवं शाखा डाकघर के बैलेन्स को बराबर करने के लिए जुर्म करना स्वीकार किया है।
अन्य ग्राहक श्रीमती कुंती बाई पादव पति पचराम यादव निवासी ग्राम भिलाईबाजार के खाते में 09 अगस्त 2023 को रवि कुमार द्वारा स्वयं निकासी फार्म भरकर एवं फर्जी हस्ताक्षर कर 20000 रुपये निकासी किया गया। यह पासबुक भी शाखा डाकपाल के पास रहती थी और राशि बीमारी के इलाज में खर्च होना बताया।
खाताधारक श्रीमती मालती साहू पति स्व. रामलल्ला साहू निवासी बस्तीपारा पोस्ट भिलाईबाजार के खाता से 26.07.2023, 27.07.2023, 05.08.2223 एवं 09.08.2023 को रवि कुमार तंडेल द्वारा 20-20 हजार भरकर फर्जी हस्ताक्षर कर कुल 80000 रुपये का निकासी किया गया। शाखा डाकपाल द्वारा पासबुक अपने पास रखते हुए फर्जी निकासी किया गया है।
खाताधारक पुसउ राम पिता जगतराम निवासी ग्राम पोस्ट भिलाईबाजार के खाता में 01 अगस्त 2023 को 50 हजार रुपये जमा करने हेतु लिया किंतु खाते में तुरंत जमा न कर एवं जमा की प्रविष्टी नहीं कर जमाकर्ता को जमा की पावती दे दिया। कुछ ही दिन बाद अपना पैसा निकालने गया तो खाते में रकम जमा नहीं था। रवि कुमार द्वारा उसे 4000 रुपये दिया गया व बाकी रकम को खाता में जमा कर दूंगा बोला किन्तु जमा नहीं कर 46000 रुपए का गबन किया। इसके बाद रवि कुमार कार्यस्थल एवं निवास से फरार हो गया।
इसी तरह पांच वर्षीय नया टी.डी खाता खोलने के लिए 10 जून 2023 को रवि कुमार तंडेल द्वारा ग्राहक श्रीमती हराबाई कंवर पति सूर्यभवनपाल सिंह निवासी ग्राम बरभाठा, पोस्ट भिलाईबाजार से 3 लाख रूपये प्राप्त किया किंतु तुरंत खाता न खोलकर जमाकर्ता को एसबी 26 की जगह जमा पर्ची को पावती बनाकर दे दिया। ग्राहक ने बाद में डाकघर जाकर पता किया तो अभी सर्वर नहीं चल रहा है, बाद में खाता खोलकर पासबुक दूँगा कहा और दी गई रकम को गबन कर लिया।
इस बार महिला सम्मान सर्टिफिकेट खाता (एमएसएससी) को रवि कुमार तंडेल द्वारा कु. सीपी अग्रवाल के पिता शिवकुमार अग्रवाल निवासी ग्राम भिलाईबाजार से 2 दो लाख रूपये उनके नया महिला सम्मान खाता खोलने हेतु प्राप्त किंतु तुरंत खाता न खोलकर जमाकर्ता को एसबी 26 की जगह जमा पर्ची को पावती बनाकर दे दिया और खाता खोलने का फार्म स्वयं रख लिया। शिव कुमार कुछ दिन बाद शाखा डाकघर जाकर पता किये तो पता चला कि रवि कुमार उनके खाता को नहीं खोला है और रकम को गबन कर फरार हो गया है। इस प्रकार कुल 6 लाख 51 हजार रुपये शासकीय रकम का गबन किया गया है। हरदीबाजार थाना में शासन की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर आरोपी रवि कुमार तंडेल के विरुध्द अमानत में खयानत करने के जुर्म में धारा 409 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
























