
लंबे समय से बदहाली बनी रही पुल पर
कोरबा। कोरबा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे 130 पर पिछली रात हुए हादसे में प्रकाश श्रीवास नामक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। दुर्घटना की वजह पुल पर कांक्रीट पैनल में मैजूद गड्ढा बना है। बांगो पुलिस ने जानकारी मिलने पर मौके का मुआयना किया। शव का पंचनामा करने के साथ परिजनों को जानकारी दी गई। मर्ग कायम करने के साथ अगली कार्यवाही की जा रही है।
जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर गुरसिया में यह घटना हुई। हाइवे पर तान नदी के पुल पर हादसे में आवाजाही के दौरान प्रकाश श्रीवास को एक वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर गिरने पर प्रकाश को गंभीर चोटें आई और उसके प्राण निकल गए। वह एक्टिवा पर सवार था और अपने गंतव्य को जाने निकला था।
बांगो पुलिस को राहगीरों के माध्यम से इसकी खबर हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच जरूरी कार्यवाही की। कुछ लोगों के बयान इस बारे में लिए गए। बताया गया कि मर्ग पंचनामा के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी पोड़ी उपरोड़ा के मच्र्यूरी भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य स्तर पर उपलब्ध होने वाली सूचनाओं के आधार पर मामले में अगली कार्यवाही की जाएगी।
ग्राफ कैसे होगा कम
सवाल इस बात का है कि कोरबा जिले में सडक़ हादसों का ग्राफ कम कैसे होगा। सडक़ सुरक्षा महीने की शुरुआत एक दिन पहले ही हुई है और उसी रात को यह हादसा हुआ। कोशिश की है कि इस अभियान के माध्यम से सडक़ हादसों में कमी लाई जाए।लेकिन यहां वहां हो रही घटना बताती है कि लापरवाही तो हो रही है।



















