
कोरबा। एसईसीएल की मेगा माईंस गेवरा एक बार फिर सुर्खियों में है। मामला घटिया कोयला की आपूर्ति करने से जुड़ा हुआ है। कुछ बिजली घरों में इस तरह की शिकायत के बाद कोयला कंपनी को भुगतान के मामले में कटौती की है।
बताया गया कि गेवरा माईंश से विभिन्न क्षेत्रों को भेजे गये कोयला में लगातार शिकायतें आ रही है। इनमें कहा गया है कि कोयला के साथ छोटे-बड़े सैल, पत्थर और दूसरे पार्टीकल शामिल है। इस वजह से बिजली घरों के संचालन में तकनीकी खामियां आ रही है। भले ही पावर प्लांट में अपने यहां कोयला क्रश करने के लिए संसाधन लगा रखा है लेकिन मूल स्वरूप में अंतर आने से प्रक्रिया बाधित हो रही है। खबर के अनुसार कई कोल लिफ्टर की ओर से इस तरह की शिकायत की गई, जिसके बाद कोयला कंपनी को किये जाने वाले सकल भुगतान में काफी कटोती की गई। इससे कंपनी की गुणवत्ता नीति और विश्वसनीयता पर असर पड़ा।