
दोनों प्रकरणों की पैरवी धनेश ने की
कोरबा। विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधि.) कोरबा एस. शर्मा द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 के तहत विद्युत चोरी के मामले में आरोपी रमेश कुमार पिता भगत राम उम्र 57 वर्ष, पता अटल चौक ग्राम पण्डरीपानी भैसमा, थाना उरगा को एवं श्रीमती गरूबाई जायसवाल पति शिवराम जायसवाल, उम्र 45 वर्ष, निवासी 9-ई, हाउसिंग कॉलोनी बरबसपुर कोरबा, थाना उरगा को को सजा सुनाई गई ।प्रकरण के अंतर्गत परिवादी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित कोरबा उपसंभाग (ग्रामीण) द्वारा अभियुक्त रमेश कुमार पिता भगत राम के उपर रूपये 63,320/- विद्युत बिल बकाया रहने के कारण 04.12.2022 को विद्युत विच्छेदित किया गया था। पश्चात् 10.08.2023 को उक्त परिसर में लगे विद्युत लाईन की जांच करने पर अभियुक्त ने अपने उक्त परिसर में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के द्वारा लगाए गए विद्युत लाईन से अवैध रूप से विद्युत लाईन जोडक़र बेईमानीपूर्वक 2116 वॉट विद्युत ऊर्जा की चोरी कर विद्युत विभाग को 20,370/- रूपये की क्षति कारित की गई। इसी प्रकार अभियुक्ता गरूबाई जायसवाल पति शिवराम जायसवाल के उपर रूपये 60,730/- विद्युत बिल बकाया रहने के कारण 01.09.2022 को विद्युत विच्छेदित किया गया था । पश्चात् दिनांक 24.09.2022 को उक्त परिसर में लगे विद्युत लाईन की जांच करने पर अभियुक्ता ने अपने उक्त परिसर में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के द्वारा लगाए गए विद्युत लाईन से अवैध रूप से विद्युत लाईन जोडक़र बेईमानीपूर्वक 1516 वॉट विद्युत ऊर्जा की चोरी कर विद्युत विभाग को 7,720/- रूपये की क्षति कारित की गई। इसी प्रकार अभियुक्ता गरूबाई जायसवाल को विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अपराध में 23,160/- रूपये के अर्थदण्ड से एवं अर्थदण्ड के व्यतिक्रम में 01 माह अर्थात 30 दिवस के साधारण कारावास इसी प्रकार धारा 138 विद्युत अधिनियम 2003 के आरोप में 1,500/- रूपये के अर्थदण्ड से एवं अर्थदण्ड के व्यतिक्रम में 10 दिवस के साधारण कारावास से दण्डित किया गया है । परिवादी की ओर से अधिक्ता श्री धनेश कुमार सिंह द्वारा पैरवी की गई ।