
कोरबा। दुख भोग सप्ताह के अंतर्गत मसीही समाज ने कोरबा के विभिन्न गिरजाघरों में विशेष धार्मिक आयोजन किए गए। मसीही समाज के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह के यरुशलम आगमन की स्मृति में खजूर की डालियाँ लेकर गिरजाघर में प्रवेश किया और सामूहिक प्रार्थना में भाग लिया। पाम संडे मसीही समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह ईसा मसीह के यरुशलम में विजयी प्रवेश को दर्शाता है, जहाँ लोगों ने उनका स्वागत खजूर की डालियाँ बिछाकर किया था। इसी परंपरा को निभाते हुए आज मसीही जन भी खजूर की डालियाँ लेकर गिरजाघरों में पहुंचे और प्रभु के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। गिरजाघर में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना से हुई। इसके बाद मसीही गीतों और भजन-कीर्तन के माध्यम से प्रभु की स्तुति की गई। कार्यक्रम में उपस्थित पादरी और पास्टर ने इस दिन के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पाम संडे पवित्र सप्ताह की शुरुआत का प्रतीक है, जो प्रभु यीशु के बलिदान और पुनरुत्थान की ओर ले जाता है।