
कोरबा। देश के 77 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम कोरबा जिले में किये जा रहे हैं। मुख्य समारोह से पहले कटघोरा में रन फॉर रिपब्लिक का आयोजन प्रशासन और पुलिस ने किया। महिला और पुरूष वर्ग में हुई इस दौड़ में प्रीति और राय सिंह प्रथम स्थान पर विजेता रहे। उनके सहित अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कुल 10 किमी की दूरी रन फॉर रिपब्लिक के लिए निर्धारित की गई। इस मैराथन की शुरूआत शहीद वीर नारायण चौराहा से की गई। लखनपुर बरभाठा से टोकन प्राप्त करने के बाद स्वामी आत्मानंद विद्यालय कटघोरा में मैराथन का समापन हुआ। भारतीय गणराज्य के महान पर्व को समर्पित इस मैराथन में अधिकारियों, कर्मचारियों, समाज सेवियों, विद्यार्थियों सहित अन्य लोगों ने उत्साह के साथ भागीदारी की। कोई 10 किमी तक दौडऩे में सफल रहा तो कोई कुछ कम दूरी। इन सभी का उद्ेश्य मैराथन में शामिल होने का था। मैराथन के रास्ते पर कई प्वाइंट बनाये गए। पारदर्शिता रखना इसका एक बिन्दू था। धावकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके मद्देनजर कुछ स्थानों पर पानी, ग्लूकोज और अन्य सामाग्री का प्रबंध किया गया।
अधिकारियों की पहल से सफलता
पहली बार बड़े स्तर पर आयोजित हुई रन फॉर रिपब्लिक के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई कि तमाम तरह की परिस्थितियों के बावजूद राष्ट्र हमारे लिए सर्वोपरि होना चाहिए। क्योंकि इसके जरिये ही हम है। इस आयोजन में एसडीएम तन्मय खन्ना, थाना प्रभारी डीएन तिवारी की पहल खास रही। डीएफओ कुमार निशांत, एसडीओपी विजय सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भागीदारी की।
ये रहे प्रतियोगिता विजेता
रन फॉर रिपब्लिक मैराथन में महिला वर्ग में प्रीति भारद्वाज कटघोरा, अराधना कंवर, प्रियांशु कंवर, पुरूष वर्ग में रायसिंह श्याम, सुनील राज, दीपक राज, सोनू राज क्रमश:प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। आयोजन के लिए नरेंद्र ज्वेलर्स, गृहस्ती सुपर बाजार, एपी शॉपिंग मॉल, सिंघानिया ग्रुप, मुरली होटल और महाबली स्टोर ने सहयोग दिया।



















