
सक्ती। शहर के हरेठी स्थित श्री पंचमुखी दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। उपरोक्त मंदिर के प्रबंधक बालाजी ट्रेडर्स शक्ति के संचालक जुगमन्दर अग्रवाल और मयंक अग्रवाल ने बताया कि 12 अप्रैल को होने वाले हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर वृहद रूप से तैयारी की जा रही है। मंदिर को आकर्षक साज-सज्जा और प्राकृतिक फूलों की सजावट की जाएगी तो वहीं पूरे परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरे वर्ष भर सुंदर दर्शन की व्यवस्था की जाती है। श्री पंचमुखी दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले प्रत्येक हनुमान भक्तों की मन्नतें जहां पूरी होती है।
इस संबंध में बालाजी ट्रेडर्स के संचालक मयंक अग्रवाल ने बताया कि श्री पंचमुखी दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर बाराद्वार रोड, हरेठी सक्ती में श्री हनुमान जयंती 12 अप्रैल शनिवार को वैदिक विद्धान ब्राह्मणों द्वारा पंचमुखी हनुमत्कवच मन्त्रों से सिंदूराभिषेक (मेहंदीपुर बालाजी का लिंदूर) एक दिवसीय (24 घण्टे) अस्खण्डदीप (शुद्ध घी), सवामनी (शुद्ध घी का) तथा भण्डारा का कार्यक्रम आयोजित है। अभिषेक पूजा का कार्यक्रम पं. भोलाशंकर तिवारी (सक्ती) के आचार्यत्व में सम्पन्न होगा। मंदिर आने जाने के लिए कचहरी चौक सक्ती से निशुल्क वाहन की व्यवस्था रहेगी।