
कोरबा। नगर पंचायत पाली को कैसे सुंदर,स्वच्छ, सर्व सुविधायुक्त और आदर्श नगर पंचायत बनाया जाए इसके लिए एक सर्वदलीय बैठक नगर पंचायत सभागार में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न मुद्दों, जरुरतों पर सलाह मशविरा के साथ आगामी 5 साल की कार्य योजना पर भी विशेष चर्चा हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल के आह्वान पर आयोजित बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधि, विभिन्न समाज के प्रमुख और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। बैठक में नगर पंचायत की प्राथमिक मूलभूत आवश्यकता बिजली, पानी, सड$क, नाली, शिक्षा, स्वास्थ्य नगर सौंदरीकरण के कार्य आदि अन्य पर सविस्तार चर्चा हुई। इन सुविधाओं को सुचारू तथा दुरुस्त करने के लिए उपस्थित जनों ने अपने-अपने विचार और सुझाव दिए। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि नगर को कैसे सजाया संवारा जाए, स्वच्छ रखा जाए इसकी जवाबदारी हम सब की है। इसमें सभी अपना सहयोग करें। आगामी 5 साल की कार्य योजना के लिए शासन से विकास कार्यों के लिए धन राशि की मांग की जाएगी और उन्हें अमली जामा पहनाया जाएगा। जनहित को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को पूर्ण करने के लिए नगर पंचायत कृत संकल्पित है। गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की किल्लत दूर करने के प्रयास किया जा रहे हैं। बहु प्रतीक्षित जल आवर्धन योजना के अब तक शुरूआत नहीं होने पर नागरिकों की नाराजगी को जायज ठहराते हुए अध्यक्ष ने कहा की शासन और संबंधित विभाग पर दबाव बनाया जाएगा। पानी की बबार्दी को रोकने के लिए भी कदम उठाने की अपील नागरिकों ने की है। गार्डन, मुक्तिधाम, पृथक मटन मार्केट, चौक चौराहों का सौन्दर्यकरन, तालाब के तट पर घाट, शेड निर्माण, आदि पर चर्चा हुई। पाली के पुरातन ऐतिहासिक मेला के घटते स्वरूप और स्थानाभाव पर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया। स्थाई मेला स्थल बनाने की मांग की गई।