
कोरिया बैकुंठपुर । देशभर के अन्नदाताओं के लिए आज का दिन खास रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का शुभारंभ किया। इसी क्रम में कोरिया जिले के 32 हजार 646 किसानों को भी बड़ी सौगात मिली। इन किसानों के खातों में कुल 6.79 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे पहुंचाई गई।
जिले में मुख्य कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र, सलका में आयोजित किया गया। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में हुए इस आयोजन में किसानों ने प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन सुना और अपनी खुशी व्यक्त की।कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि यह राशि उनकी खेती में नई ऊर्जा भरेगी। उन्होंने किसानों से पीएम जन-धन खाता केवाईसी पूरा कराने और एग्रीस्टेक में पंजीयन कराने की अपील की। साथ ही आवारा मवेशियों पर चिंता जताते हुए कहा कि मवेशियों को सार्वजनिक सडक़ों या बाजारों में न छोड़ें, इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है। किसान का सम्मान लौट रहा है,
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा ने कहा कि पहले के समय में किसान का वजूद सर्वोपरि था। आज फिर से पढ़े-लिखे लोग खेती की ओर लौट रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि तीसरी बार पदभार संभालते ही उन्होंने अपना वादा निभाया।जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े ने कहा कि सरकार लगातार किसानों के हित में योजनाएं ला रही है और हम विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो भी कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहीं।
कृषि से जुड़े नवाचारों की जानकारी,
इस अवसर पर कृषि विभाग के उप संचालक राजेश भारती ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे योजनाओं का लाभ उठाएं और कृषि कार्यालय से जुडक़र सलाह लें।कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसानों को कृषि आधारित योजनाओं और संसाधनों की जानकारी भी दी गई।