
कोरबा। आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग, रायपुर से प्राप्त आदेश के परिपालन में आज वसंत पंचमी के पावन अवसर पर डॉ .एल. एन. कंवर ने प्राचार्य के रूप मेंस्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, कोरबा में पदभार ग्रहण किया। वर्तमान में डॉ .एल. एन. कंवर पदोन्नत प्राध्यापक राजनीति विज्ञान शासकीय ई.वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोरबा में पदस्थ हैं।
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, कोरबा के सुचारू संचालन के लिए उन्हें प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार एवं आहरण संवितरण अधिकार सौंपा गया है। पदभार ग्रहण करने के प्रथम दिन में महाविद्यालय की प्रभारी डॉ.डेज़ी कुजूर एवं कार्यालय प्रभारी एस. के. निर्मलकर ने पुष्पगुच्छ से प्राचार्य डॉ. कंवर का स्वागत किया ।
इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक ली । सभी के औपचारिक परिचय के साथ बैठक की शुरुआत हुई। इसके बाद उन्होंने महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशासनिक कार्यप्रणाली एवं अनुशासन पर विशेष बल देते हुए सभी को टीम भावना के साथ कार्य करने का आग्रह करते हुए कहा कि महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब सभी कर्मचारी आपसी समन्वय एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें। उन्होंने छात्रों के हितों को सर्वोपरि बताते हुए शिक्षण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने महाविद्यालय की समस्याओं को भी ध्यान पूर्वक सुना और जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस बैठक में दिव्या पटेल, सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी, पूजा सिंह सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र, नुपीता सेन यादव अतिथि व्याख्याता कंप्यूटर साइंस, शैलेश माहेश्वरी अतिथि व्याख्याता वाणिज्य, मधु यादव अतिथि व्याख्याता अर्थशास्त्र, आशिया खान अतिथि व्याख्याता वाणिज्य, सुदीप्ता कुंडू अतिथि व्याख्याता भूगोल, पूनम साहू, अतिथि व्याख्याता, भौतिकी सहित कर्मचारी एस.के.निर्मलकर, कमला मानिकपुरी एवं गुलाब उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।



















