शैक्षिक के साथ शिक्षकीय कार्यों का शासन के मंशानुरूप करने दिया आश्वासन
कोरबा/कोरबी चोटिया। स्थानीय ब्लाक के प्राचार्यों ने नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी के.आर. दयाल का बीते दिनों पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान खण्ड स्रोत समन्वयक जी.डी. महंत ने उन्हें बुके भेंट किये। स्वागत बाद संक्षिप्त समीक्षा बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमे आगामी दिनों में ब्लाक स्तरीय खेलकूद का आयोजन, स्थल चयन एवं तिथि का निर्धारण किया गया। जिसके साथ ही बीईओ श्री दयाल ने शासन के विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की और समय पर सभी जानकारी उपलब्ध कराने, ऑनलाइन एंट्री, संकुल के शालाओं का मॉनिटरिंग करने उपस्थित प्राचार्यों को निर्देशित किया गया। उन्होंने आश्वास्त किया कि शैक्षिक कार्यों के साथ शिक्षकीय व विभागीय कार्यों को शासन के मंशानुसार बिना भेदभाव संचालन करेंगे। इस दौरान बीआरसी जी.डी. महंत, सभी प्राचार्यगण व विभाग के अधिकारी- कर्मचारीगण उपस्थित रहे।