
कोरबा। नगर पालिका क्षेत्र कटघोरा में बारिश के सीजन में भी लोगों को पर्याप्त पेयजल नहीं मिल पा रहा है। दिन में एक बार पानी की आपूर्ति होने से लोगों की जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है। मौजूदा समस्या तब बनी हुई है जबकि पंप हाउस के ग्रामीण क्षेत्र पर आधारित विद्युत कनेक्शन को बदलकर शहरी क्षेत्र में जोड़ दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा में अहिरन नदी से पानी को इंटकवल में लेने के बाद उसे पंप हाउस पहुंचने की व्यवस्था की जाती है। फिल्टर होने के बाद यह ओवरहेड टैंक पहुंचता है और फिर उसके जरिए पाइपलाइन से विभिन्न वार्डों में इसकी आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाती है। पिछले कुछ दिनों से जलापूर्ति के मामले में यहां समस्याएं बनी हुई है। सबसे खास बात यह है कि इससे पहले शिकायत थी कि ग्रामीण क्षेत्र में पंप हाउस का कनेक्शन होने से बार-बार फॉल्ट जैसी दिक्कत होती है और फिर आपूर्ति नहीं हो पाती। इस बात को ध्यान में रखते हुए जल प्रदाय विभाग में विद्युत कनेक्शन को बदल दिया और नए फीडर पर उसकी व्यवस्था कराई। शहरी क्षेत्र में विद्युत कनेक्टिविटी होने के बावजूद अभी भी जल आपूर्ति की व्यवस्था को लेकर समस्याएं कायम है। नागरिकों ने बताया कि एक ही समय पानी प्राप्त होने से कामकाज नहीं हो पा रहा है।
इसी मसले को लेकर कुछ दिन पहले ही भाजपा पार्षद पवन अग्रवाल और उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा वीर नारायण चौराहे पर नगर पालिका के खिलाफ धरना दिया गया था। बताया गया कि इसके बाद दो-तीन दिन तक पूरी व्यवस्था ठीक नहीं लेकिन अब हाल-चाल यस के तस हो गए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष राज्य जायसवाल की जानकारी में इन बातों को लाया गया है लोग चाहते हैं कि कम से कम बारिश के दिनों में तो उन्हें पर्याप्त पानी दिया जाए ताकि और अधिक परेशान ना होना पड़े।