कोरिया बैकुंठपुर। शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर संकुल अंतर्गत संकुल प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता के निर्देशन में शासकीय माध्यमिक शाला पुलिसलाइन में पदस्थ प्रधान पाठक/ संकुल समन्वयक अमृत लाल बैरागी एवं शासकीय माध्यमिक शाला जनकपुर में पदस्थ प्रधान पाठक / संकुल समन्वयक भोला राम साहू के शासकीय सेवा से सेवा निवृत्ति पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, विकास खंड शिक्षा अधिकारी देवेश जायसवाल,जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से विनय मोहन भट्ट की उपस्थिति में श्रीफल , साल, स्मृति चिन्ह देकर किया गया, कार्यक्रम में दोनों सेवानिवृत शिक्षकों ने अपने सेवा अवधि के अनुभव को साझा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों को प्रेरित किया,कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता दोनों सेवानिवृत शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोई भी शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता, शिक्षक ही ऐसा पद है जिसके लिए भूतपूर्व शब्द प्रयोग नहीं किया जाता शिक्षक चाहे तो सेवानिवृत के बाद भी अपने नजदीकी स्कूल में अध्यापन कार्य करा सकते है। कार्यक्रम के अंत में संकुल प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता द्वारा दोनों सेवानिवृत शिक्षकों के स्वस्थ जीवन की कामनाओं के साथ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित संकुल के सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती पुष्पा सिंह,सुश्री साहिस्ता अंजुम अली , संकुल समन्वयक संजय कुमार यादव के साथ संकुल केंद्र कन्या बैकुंठपुर अ एवं ब से समस्त शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे।