
पहली बार लोगों ने देखे ऐसे तेवर
कोरबा। नगर निगम कोरबा के पूर्व आयुक्त अशोक शर्मा की गाड़ी को दूसरी गाड़ी के चालक ने ठोकर मार दिया। यही नहीं गलती करने वाले कार चालक के परिवार ने अशोक शर्मा के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। अशोक शर्मा क्रोधित हो गए और उन्होंने एकत्रित भीड़ के बीच कहा कि चोरी और सीना जोरी करने वालों के विरुद्ध करवाई करवा कर ही छोडूंगा
घंटाघर कोरबा के मुड़ा पार की ओर जाने वाली सडक़ के मोड पर नगर निगम कोरबा के पूर्व आयुक्त अशोक शर्मा की गाड़ी को एक अन्य गाड़ी ने ठोकर मार दिया। अशोक शर्मा गाड़ी चालक को समझाइस देने के लिए नीचे उतरे तो उनके साथ गाड़ी में बैठे लोगों ने बदतमीजी शुरु कर दिया। फिर क्या था, अत्यंत शांत प्रवृत्ति के अशोक शर्मा क्रोधित हो गए उन्हें घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पहली बार क्रोध में देखा। अशोक शर्मा के गुस्से को देखकर लोग आपस में चर्चा कर रहे थे की गाड़ी में सवार लोगों ने उनके साथ ऐसी हरकत की होगी जिससे उन्होंने अपना आपा खो दिया।