
जांजगीर चांपा। विधायक राघवेंद्र सिंह ने क्षेत्र के अनेक गांवों में उर्वरक की कमी होने पर उप संचालक कृषि विकास एवं कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग जिला से टेलीफोनिक चर्चा कर प्रभावित गांवों में उर्वरक जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह किया था जिसके परिप्रेक्ष्य में उप संचालक कृषि विभाग के द्वारा जिला विपणन अधिकारी जांजगीर चांपा को पत्र लिखकर अकलतरा की समितियों में उर्वरक उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। उप संचालक कृषि विभाग ने विधायक अकलतरा राघवेंद्र सिंह के टेलीफोनिक चर्चा के संदर्भ देते हुए विपणन अधिकारी जांजगीर चांपा को लिखा है कि विधायक अकलतरा राघवेंद्र सिंह द्वारा सूचना मिली है कि उनके क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांवो की समितियों मे उर्वरक की कमी से किसान जूझ रहे हैं और भटक रहे हैं और उन्हें परेशान होना पड़ रहा है, अत: पहरिया, खैजा,जावलपुर, बलौदा, महुदा, बछौद, कोरबी, खिसोरा, कलतरी, कोटमी सोनार, नरियरा के साथ ही अन्य समितियों से प्राप्त डीडी आरओ के अनुसार उर्वरक व्यवस्था कर भंडारण करना सुनिश्चित करें। जिससे किसानों को समय पर उर्वरक मिलना सुनिश्चित हो सके। आदेश की कापी विधायक राघवेंद्र सिंह, कलेक्टर, नोडल अधिकारी को भी भेजी गई है।